Subscribe Us

header ads

साउथ कोरिया के बारे में हैरान कर देने वाले 25 रोचक तथ्य


पूर्वी एशिया में एक स्थित दक्षिण कोरिया नामक एक देश है, दक्षिण कोरिया की राजधानी सियोल है, दुनिया का सबसे खूबसूरत एयरपोर्ट भी यही पर है  दक्षिण कोरिया की मुद्रा कोरियाई बोन है, दोस्त साउथ कोरिया का एक ऑफिशल नाम रिपब्लिक ऑफ कोरिया भी है |



(1). साउथ कोरिया में आप 19 साल से पहले आप ध्रुमपान नहीं कर सकते, एलकोहोल नहीं पी सकते अथवा वोट डालने की भी अनुमति नहीं होती है |


(2). दुनिया के 90% समुद्री मछलियों का निर्यात दक्षिण कोरिया से होता है |

(3). दक्षिण कोरिया में अगर कोई बच्चा पैदा होता है तो उसे 1 दिन का ना मानकर 1 साल का माना जाता है |

(4). 4 अंक को साउथ कोरिया में बहुत अशुभ माना जाता है, साउथ कोरिया 4 अंक को मृत्यु का प्रतीक मानती है |

(5). साउथ कोरिया के पब्लिक प्लेस में हर जगह फ्री वाई-फाई लगा है, आप साउथ कोरिया के सभी शहरों और गांव में यह सुविधा फ्री में उठा सकते हैं |

(6). लाल स्याही को साउथ कोरिया में बहुत अशुभ माना जाता है, अगर कोई व्यक्ति मरने वाला होता है या मर चुका होता तब लाल स्याही से लिखा जाता है साउथ कोरिया में |

(7). भारत में स्वतंत्रता दिवस और साउथ कोरिया में भी मुक्ति दिवस एक ही दिन मनाया जाता है 15 अगस्त को |

(8). दक्षिण कोरिया के एक आश्चर्यजनक बात यह भी है कि दक्षिण कोरिया में इंसान की पहचान उसके ब्लड ग्रुप से की जाती है, इंसान अच्छा है या बुरा है यह ब्लड ग्रुप ही तय करता है दक्षिण कोरिया में |

(9). साउथ कोरिया में सूअर(pig) का बहुत शुभ माना जाता हैवहां के लोग मानते है की अगर उन्होंने सपने में सूअर देखा है तो उनके साथ बहुत अच्छा होने वाला है |

(10). साउथ कोरिया टेक्नोलॉजी के मामले में काफी आगे है, 2012 में इन्होंने अपनी जेब की सुरक्षा के लिए रोबोट गार्ड बनाया |

(11). अगर आप घूमने के लिए साउथ कोरिया में रोजाना 1 दिन आइसलैंड पर बिताते हैं तो आपको कम से कम 4 साल लग जाएंगे क्योंकि साउथ कोरिया में 4000 से ज्यादा आइसलैंड है |

(12). साउथ कोरिया एक ठंडे तापमान वाला देश है यहां का तापमान अधिक से अधिकतम 25 डिग्री सेल्सियस तक जा पाता है |

(13). दोस्तों आपने सैमसंग का मोबाइल तो जरूर यूज़ किया होगा, सैमसंग कंपनी साउथ कोरिया की कंपनी है |

(14). साउथ कोरिया की एक दिलचस्प बात यह भी है कि यहां पर पुरुष अपनी खूबसूरती को लेकर महिला से ज्यादा चिंतित रहते हैं |

(15). दोस्तों Hyundai मोटर कार KIA मोटर और भी बड़ी-बड़ी कंपनियां इसी देश की है |

(16). साउथ कोरिया देश में पुरुष को मिलिट्री की सर्विस लेना  कंपलसरी है |

(17). साउथ कोरिया देश में ट्रेडीशन होता है अगर कोई व्यक्ति 60 की उम्र को पार कर लेता है तो उसे एक रॉयल पार्टी देनी होती हैजिससे वहां के लोग हैं Hwangap कहते हैं |

(18). दक्षिण कोरिया देश में शराब को कहीं भी पिया जा सकता है चाहे वह बार हो, शॉप हो, ट्रेन हो कहीं भी | यहां सड़कों पर वेल्डिंग मशीन से भी शराब बेची जाती है |

(19). साउथ कोरिया में एक ही Surname वाले लोग आपस में शादी नहीं कर सकते क्योंकि वहां का मानना है कि एक ही Surname वाले लोग जब आपस में शादी करेंगे तो ब्लड उनका अशुद्ध हो जाएगा |

(20). साउथ कोरिया में हर महीने का 14 दिन रोमांटिक डे के तौर पर मनाया जाता है |

(21). इंटरनेट स्पीड के मामले में साउथ कोरिया दुनिया में नंबर 1 पर आता है साउथ कोरिया में 93% आबादी इंटरनेट का उपयोग करती है |

(22). साउथ कोरिया में ज्यादातर लोग प्लास्टिक सर्जर कराते है यहां पर प्लास्टिक सर्जरी कराना एक आम सी बात है |

(23). "तायक्वोंडो" यह दक्षिण कोरिया का सबसे लोकप्रिय खेल माना जाता है, यह 2000 साल पुराना खेल है जो अभी तक दक्षिण कोरिया में खेला जाता है |

(24). साउथ कोरिया के ध्वज का नाम तागुगु है, इसके अंदर बौद्ध और ताओवाद के प्रतिक और दर्शन शामिल हैं |

(25). साउथ कोरिया में सबसे बड़े पहाड़ का नाम "जेजू" हैजिसकी ऊंचाई लगभग 6398 फीट है |


Post a Comment

0 Comments