दोस्तों इजराइल(ISRAEL) एक दक्षिण पश्चिम एशिया में स्थित एक देश है | इजराइल देश बर्ष 14 मई 1948 को पैलेस्टाइन से ब्रिटिश सत्ता के समाप्त होने पर बना था | मतलब 14 मई 1948 को इजराइल देश की स्थापना हुई थी | बाइबल के अनुसार ईश्वर के फरिश्ते के साथ युद्ध लड़ने के बाद जैकब का नाम इसराइल रखा गया था, इस शब्द का प्रयोग उसी समय से यहूदियों की भूमि के लिए किया जाता रहा है |
(1). इजराइल दुनिया का अकेला यहूदी राष्ट्र है, जो अपनी पैदाइश के मुताबिक सबसे नया (67 वर्ष) है |
(2). इजराइल का कुल क्षेत्रफल कितना है कि 3 इजराइल मिलकर भी राजस्थान जितना नहीं हो सकते |
(3). दोस्तों शायद आपको पता नहीं होगा इजराइल देश में केवल 40 ही किताबों की दुकान है, क्योंकि इजराइल देश में हर किसी व्यक्ति को सरकार की तरफ से किताबें दी जाती है |
(4). कृषि उत्पाद के मामले में इजराइल देश लगभग पूरी तरह से आत्मनिर्भर है |
(5). इजराइल दुनिया का एकमात्र ऐसा मुल्क है, जहां महिलाओं को अनिवार्य रूप से सैन्य सेवा के रूप में काम करना पड़ता है |
(6). इजराइल देश की एक खास बात है दुनिया में किसी भी जगह रहने वाला यहूदी को यह अपने देश का नागरिक मानते हैं |
(7). इजराइल दुनिया में उन 9 देशों में शामिल है,जिसके पास अपना सेटेलाइट सिस्टम है |जिसके इस्तेमाल से वह ड्रोन चलाता है | इजराइल अपने सेटेलाइट सिस्टम किसी के साथ साझा नहीं करता |
(8). इजराइल देश में बोले जाने वाली भाषा "हिब्रू" है |
(9). इजराइल दुनिया का इकलौता ऐसा देश है, जो समूचा एंटी बैलेस्टिक मिसाइल डिफेंस सिस्टम से लेंस है | इजराइल के किसी भी हिस्से में रॉकेट दागने का मतलब है मौत
| इजराइल की ओर जाने वाला हर मिसाइल रास्ते में ही दम तोड़ देता है |
(10). पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा इजराइल में 90% जनसंख्या सौर ऊर्जा का उपयोग करती है |
(11). इजराइल की वायु सेना दुनिया में सबसे बड़ी वायु सेना है, अमेरिका और रूस के बाद इजराइल के वायु सेना तीसरे नंबर पर आती है |
(12). 90 लाख इजराइल देश की कुल जनसंख्या है, यानिकी दिल्ली शहर की जनसंख्या की आधी जनसंख्या |
(13). इजराइल देश की सबसे बड़ी ताकत है उसकी खुफिया संस्था "
Institute for Intelligence and operations ", इजराइल की खुफिया संस्था से पूरी दुनिया में खौफ है,
यह खुफिया संस्था दुनिया के किसी भी कोने में से अपने दुश्मन को निकाल कर उसे ढूंढ कर खत्म करने की ताकत रखती है |
(14). इजराइल देश में सूअर पालना मना है, ऐसा करने पर आप को जेल हो सकती है |
(15). इजराइल देश पूरी तरह से एंटी बैलिस्टिक मिसाइल सिस्टम से पूरी तरह से लैस है, मतलब देश के किसी भी कोने पर कोई भी मिसाइल हमला कर नहीं सकती है |
(16). इजराइल देश के पास ऐसे कमांडो है जो पूरी दुनिया में बेहतरीन और बढ़िया कमांडो में गिने जाते हैं | जो किसी भी टास्क को पूर्ण करने में माहिर है |
(17). दुनिया में सबसे पहले एंटीवायरस इजराइल देश ने बनाया था 1979 में |
(18). इजराइल देश के पास ऐसे ऐसे खतरनाक टैंकर है, जिसकी मदद से उसने कई सारी जंग जीत चुका है, इन्हीं टैंकों में एक सबसे खतरनाक टैंक है जिसका नाम "मक्रेवा" टैंक है |
(19). इजराइल देश के पास एक "देलीलाह" मिसाइल है, जो कि 250 किलोमीटर की सीमा के अंतर्गत सबसे खतरनाक क्रूज मिसाइल है, यह "देलीलाह" मिसाइल आकार में छोटी है और काफी हल्की भी है |
(20). दुनिया में सबसे छोटी बाइबल आपको इजराइल देश में देखने को मिलेगी 4.16 मिलीलीटर लंबी चौड़ी |
(21). इजराइल देश के पास एक ऐसी ताकत भर टैवर राइफल है, मेरा राइफल दुनिया की बेहतरीन राइफल में से एक है | यह राइफल
550 मीटर की रेंज के अंदर 750 से 950 राउंड प्रति मिनट की मारने की क्षमता रखती है |
(22). इजराइल देश में बच्चों को 15 साल की उम्र के बाद आर्मी की ट्रेनिंग दी जाती है, 10th क्लास पूरी हो जाने के बाद बच्चों को मिलिट्री की सर्विस ज्वाइन करनी पड़ती है, एक तरह से ट्रेनिंग होती है जो लड़कों को 3 साल की होती है, लड़कियों की 2 साल की ट्रेनिंग होती है |
(23). इजराइल देश का एक मूल मंत्र है अगर किसी ने उसके देश के एक नागरिक को भी मार दिया तो वह उस देश में घुसकर उसके 1000 नागरिक को मार डालेंगे |
(24). इजराइल देश में महिला कैसा भी पहनावा पहने लेकिन उनको हथियार साथ लेकर चलना पड़ता है, इजराइल के घर-घर में घातक हथियार होते हैं कहा जाता है, की परिवार के हर सदस्य को हथियार चलाना आता है |
(25). दोस्तों इजराइल देश के पास दुनिया में सबसे आधुनिक खतरनाक हथियार, विमान, टैंक, सैना, कमांडो, खुफिया संस्था, मिसाइल आदि है | जिस बज़ह से इजराइल से पूरी दुनिया डरती है |
उम्मीद करता हूं कि आपको इजराइल देश की ऊपर यह जानकारी पसंद आई होगी|
0 Comments
please do not enter any spam link in the comment box.