Subscribe Us

header ads

10 मिनट में पता करें आपके घर में भूत प्रेत तो नहीं है

दोस्तों भूत प्रेत आत्मा चुड़ैल या नकारात्मक ऊर्जा एक प्रकार की अदृश्य शक्तियां होती है, जो कभी भी कहीं भी हो सकती है इनको हम देख नहीं सकते लेकिन कुछ अलग संकेत होते हैं जिनसे हमें पता कर सकते हैं कि हमारे आस पास तो नहीं है |

दोस्तों हम कहीं ना कहीं भूत-प्रेतों पर विश्वास जरूर करते हैं | दोस्तों कभी ना कभी हमारे आसपास कुछ अज़ीब हलचल या किसी के होने का एहसास होता है, हमारे मन में जरूर यह भय या डर होता है, कि कहीं हमारे घर के आस-पास या हमारे आस पास कोई भटकती आत्मा या भूत प्रेत तो नहीं है |

अब दोस्तों आपके मन में ख्याल  रहा होगा कि हम पता कैसे करेंगे हमारे घर में   भूत प्रेत तो नहीं है तो दोस्तों इसी का जवाब में देने जा रहा हूं हम कुछ ऐसे संकेत आपको बताएंगे जिनसे आप पता कर पाएंगे कि आपके घर में भूत प्रेत है बुरी आत्मा का निवास तो नहीं है |



(1). दोस्तों अगर आपने परफ्यूम या इत्र नहीं लगा रखा है और अचानक से आपको किसी चीज की सुगंध या खुशबू आने लगती है तो समझ जाइए, आपके आसपास से कोई आत्मा गुजरी है, अक्सर देखा गया है कि आत्माओं के आसपास या भूत प्रेत के आसपास होने से सुगंध का आभास होता है |

(2). दोस्तों अगर आंधी तूफान हवा कुछ भी तेजी से नहीं चल रही है और अचानक आपके घर के गेट या खिड़की खुल जाएं और या अचानक से बंद हो जाते हैं तो समझ जाइए आपके घर में किसी ना किसी का  बुरी आत्माओं या अदृश्य शक्ति का निवास है, जो कि आपके घर से अंदर आई होगी या बाहर गई होगी |

(3). दोस्तों आप के आस-पास या आपके घर में अजीब सी आवाजें आती है जैसे किसी के चीखने की, कराहने की, चिल्लाने की, रोने की, नाखून से कुछ सामान खुरचने की, किसी चीज के गिरने की, या पैरों की आहट जैसी आवाज आती है | तो दोस्तों आप सावधान हो जाइए क्योंकि शायद ऐसा हो सकता है कि आपके आसपास किसी आत्मा का वास हो |

(4). दोस्तों अगर आपके घर में या आपकी कोई चीज अचानक से गायब हो जाए और फिर वापस थोड़ी देर में उसी जगह अपने आप जाए तो संभल जाइए, अगर आपके साथ ऐसा होता है तो शायद वह चीज उस रूहानी ताकत को पसंद गई हो |

(5). दोस्तों आपने अगर किसी की परछाई देखी हो, और वहां पर थोड़ी देर बाद देखने पर कोई मौजूद ना हो, तो हो सकता है वह किसी बुरी शक्ति का वास हो |

(6). दोस्तों अगर आपने अपने घर में कोई पालतू पशु पाल रखा है जैसे कुत्ता या बिल्लीऔर अचानक से वह डरने लगे, या या किसी जगह को देखकर बार-बार भोंकने लगे आवाज करने लगे और उस जगह पर कोई भी ना हो | तो इस बात को हमें दोस्त नजरअंदाज नहीं करना चाहिए | क्योंकि जीवो को आत्मा दिखाई देती है |

(7). दोस्तों अगर आपको ऐसा लगे किसी ने आपको छुआ है या कोई आपका पीछा कर रहा है और देखने पर वहां पर कोई भी ना हो, तो आप सतर्क हो जाइए शायद कोई रूहानी शक्ति आप को नुकसान पहुंचाना चाहती हो, या आपसे कुछ कहना चाहती हो |

(8). दोस्तों आप के घर में या आपके आसपास अचानक से किसी के रोने की या फिर सिसकियां लेने की आवाज आने लगे, और आपके आसपास या उस जगह पर जाकर देखें, और वहाँ आपको कोई ना मिले तो सावधान हो जाइए, वह कोई आत्मा भी हो सकती है |

(9). दोस्तों अगर आप के घर का तापमान अगर अचानक से बदल जाए, या फिर बहुत ठंडा हो जाए घर का तापमान, तो आपके घर में किसी अदृश्य शक्ति का वास है | दोस्तों पैरानॉर्मल एक्सपर्ट भी कहते हैं की जहाँ भूत-प्रेतों और आत्मा का वास होता है वह जगह का तापमान बहुत ठंडा होता है |

(10). आपके घर की घड़ी का बार-बार एक ही समय पर बार-बार अटक जाना, तो यह बात बिल्कुल ठीक नहीं है |


दोस्तों यह बातें मान्यताओं पर आधारित है, जिन पर लोग परंपरागत तौर पर यकीन करते आए हैं, इनका कोई वैज्ञानिक आधार नहीं है |

Post a Comment

0 Comments